डॉ.अनुपम श्रीवास्तव ग्लोबल एक्सीलेन्स अवार्ड 2020 से जयपुर में सम्मानित

**डॉ.अनुपम श्रीवास्तव ग्लोबल एक्सीलेन्स अवार्ड 2020 से जयपुर में सम्मानित**



देश की विभिन्न प्रतिभाओं को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने हेतु आई केन फाउंडेशन द्वारा **आई सी एफ ग्लोबल एक्सीलेन्स अवार्ड 2020* सम्मान समारोह का आयोजन जयपुर की होटल शकुन में किया ।पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभाओ में इंदौर जिले से एकमात्र चयनित डॉ अनुपम श्रीवास्तव को हेल्थ केयर केटेगरी में  “ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2020 " से नवाजा गया। यह अवार्ड आँध्र प्रदेश की पूर्व मंत्री के. पुष्पलता , वीणा के निदेशक हेमजीत मालू , फोर्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अरूण अग्रवाल , आई केन फ़ाउन्डेशन के चेयरमेन गौरव गौतम ने दिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश थी। दोनो की इस उपलब्धि पर सभी सामाजिक संस्थाओं ने उन्हें बधाई प्रेषित की हैं।


डॉ अनुपम श्रीवास्तव, एमडी होम्योपैथी मनोरोग के साथ शहर के साथ प्रदेश में भी प्रथम होम्योपैथी मेडिसिन में पीएचडी स्कॉलर हैं। साथ ही सर्टिफिकेट इन स्किन वेनेरल डिसीस, आयुष मंत्रालय एवं सेंट्रल कॉउंसिल फ़ॉर रिसर्च इन  होम्योपैथी द्वारा आयोजित मातृत्व एवं शिशु उपचार सर्टिफिकेट ट्रेनिंग भी आपने ली है। योग विशारद एवं स्पर्श चिकित्सा के प्रशिक्षक भी हैं। होम्योपैथी द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में 14 वर्षों से अपनी सेवाएँ दिल्ली इंदौर और महू में देते आये हैं। जिसके लिए समय समय पर चिकित्सा सेवा सम्मान भी विभिन्न सामाजिक एवं होम्योपैथी संस्थाओं द्वारा अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं प्रदेशिक स्तर पर मिले हैं। अंतरराष्ट्रीय लीगा सेमिनार 2011 में भी आपने अपना पेपर पढा था। असोसिएट प्रोफेसर के रूप में आप होम्योपैथी शिक्षक की भूमिका भी रिपर्टरी विभाग, श्री गुजराती समाज होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में निभा रहे हैं।
चिकित्सा सेवा के साथ ही कॉउंसलिंग के तहत भी विभिन्न बीमारियों एवं परिस्थितियों में देते हैं। 
साथ ही राष्ट्रीय, सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में भी अग्रणि भूमिका का निर्वहन संस्था सिंग फ़ॉर अ कॉज़ फॉउंडेशन के तहत डोनेशन, हेल्थ कॉउंसलिंग, कैरियर कॉउंसलिंग, पर्सनलिटी कॉउंसलिंग के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर करते रहते हैं।


टिप्पणियाँ