नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में हार्स ट्रेडिंग के आरोप-प्रत्यारोप के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है। आज दिन भर पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर विधायकों की खरीदफरोख्त का आरोप लगाते हुए नजर आए। दिनभर के सियासी घमासान के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। दिग्गी ने कहा है कि आज रात तक सभी विधायकों की वापसी हो जाएगी। हमें 122 विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जिसमें दो भाजपा के विधायक भी शामिल हैं। हमारी सरकार सुरक्षित है। दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी ने सरकार गिराने की कोशिश की थी, लेकिन हमने उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया है। बीजेपी 200-500 करोड़ों का खर्च कर रही थी। बीजेपी के पास जो कालाधन है उसका उपयोग खरीदफरोख्त के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। हमारे विधायकों के पास फोन पहुंचे हैं, उनसे पूछो हमारे पास सबकी रिकॉर्डिंग है। ज्योतिरादित्य ओर हमारे बीच कोई मतभेद नही है, सब एक हैं।
दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- हमारे पास 122 विधायकों का समर्थन, जिसमें दो भाजपा के भी शामिल
• Rajesh Jauhri
addComments
एक टिप्पणी भेजें