अयोध्या से रामलला के करोड़ो भक्तो के लिए ख़ुशखबरी

अयोध्या से रामलला के करोड़ो भक्तो के लिए ख़ुशी की खबर है l राम जन्मभूमि में राम भक्त रामलला के दर्शन बेहद नजदीक से मन भरकर कर सकेंगे l रामलला को भक्त टेंट की जगह बुलेटप्रुफ शीशे युक्त फाइवर के मंदिर में देखेंगे l अब रामलला 25 मार्च को गर्भगृह से निकल कर राम जन्मभूमि परिसर में मानस भवन के पास मंदिर में शिफ्ट होंगे . चैत्र रामनवमी का पहला दिन राम भक्तो के लिए खास होगा . राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दूसरी बैठक 4 अप्रेल को अयोध्या में ही आयोजित होगी . ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने से पहले ट्रस्ट का पहला कार्यालय भी राम कचेहरी मंदिर को चयनित किया है . भारतीय स्टेट बैंक में रामलला का खाता भी खोल दिया गया है .रामलला के दर्शन में  भक्तो से  दान पात्र में दिए गए दान का 8 लाख रुपये भी जमा कर दियागया है l  यह रुपये विगत 14 दिन में चढ़ावे में आये है . अभी दान के उन रुपयों को स्वीकार नहीं क्या जा रहा है . जो दानियों द्वारा मंदिर निर्माण में दिया जायेगा . उसके लिए अलग से खाते खोले जायेंगे . जो कानूनन रूप से आयकर से मुक्त होंगे l


17 मार्च तक रामलला के स्थान की तकनीकि  तयारी पूरी कर लिया जायेगा l राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय , ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र , जिलाधिकारी अनुज झा ने रामलला परिसर का जायजा लिया है .
हालाकि रामलला के मंदिर निर्माण की तिथि अभी नहीं बताई जा सकती है . राम मंदिर निर्माण से पहले कई सारे कार्य पूरे  करने है . तकनीकि  टीम निर्धारित करेगी की कब राम मंदिर निर्माण शुरू हो सके . इससे पूर्व परिसर में जमीन का सर्वे होगा . 25 मार्च से राम महोत्सव के आयोजन की शुरुवात होगी . जो देश भर के 4 लाख गावो में राम जन्मोत्सव कार्यक्रम को आयोजित करेगा . उसका एक मात्र उद्देश राम जन्मोत्सव को भव्यता देना है . राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दूसरी बैठक की तिथि भी निर्धारित की गई है l 4 अप्रेल को अयोध्या में ही ट्रस्ट की दुसरी बैठक की जाएगी . जिसमे सभी ट्रस्टी शामिल होंगे l


टिप्पणियाँ