उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में हुए खेलो इंडिया गेम्स में महू की महिला पहलवान अनेरी सोनकर ने हाल ही में गुजरात की तनफर पठान को हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया.
अनेरी की अब तक की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है और इसी कारण से आज जब वो वापस महू पहुंची तो उसके स्वागत के लिए महू के सैकड़ो लोग पहुंचे.
उसे एक जुलुस में लेकर पूरे बाजार का चक्कर लगाया और जगह-जगह पर उसका स्वागत भी किया.
addComments
एक टिप्पणी भेजें