"8मार्च वामा क्लब द्वारा महिला दिवस   🌹एक शाम नारी शक्ति के नाम🌹

8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में वामा क्लब द्वारा स्थानीय राय साहब रामचंद्र भवन में शाम 4 बजे "एक शाम नारी शक्ति के नाम" कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु सम्मान  समारोह भी आयोजित किया जाएगा  ,कार्यक्रम की मुख्य अतिथि छावनी परिषद अधिशासी अधिकारी मनीषा जी जाट ,अध्यक्षता करेंगी रक्षा संपदा अधिकारी नेहा जी गुप्ता, विशेष अतिथि  प्रिंसिपल डाँ शोभा जी जैन ,एडवोकेट गीता जी लखवानी , डॉ रश्मि चौव्हान , संस्कृति अकैडमी की संचालिका अनुराधा जी सोलंकी और  कुश्ती में स्वर्ण पदक विजेता अनेरी सोनकर होंगी ,निर्मला यादव और करूणा लोहारिया का महिलाओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या  में उपस्थित होकर  कार्यक्रम को सफल बनाएं !


टिप्पणियाँ