उठा बैठक कीजिए और मुफ्त में प्लेटफार्म टिकट लीजिए रेलवे ने लोगों को फिट रखने के लिए शुरू की अनोखी पहल
उठा बैठक कीजिए और मुफ्त में प्लेटफार्म टिकट लीजिए

रेलवे ने लोगों को फिट रखने के लिए शुरू की अनोखी पहल



नई दिल्ली





रेलवे ने लोगों को फिट रखने के लिए अनूठी पहल की है। रेलवे ने लोगों को फिट रखने के लिए एक प्रस्ताव दिया है जिसमें तीस बार उठा बैठक कीजिए और रेलवे का प्लेट फार्म टिकट मुफ्त में लीजिए। रेलवे के इस पहल से बचत के साथ ही फिटनेस भी मिल पाएगी। इस संदर्भ में दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठा प्रयोग किया गया है। यहां लगाई गई मशीन के सामने एक्सरसाइज करने पर प्लेटफार्म टिकट निशुल्क लिया जा सकता है।” 


 

 


रेलवे स्टेशन पर लगी इस मशीन पर कोई भी व्यक्ति कुछ मिनट एक्सरसाइज करके फ्री में प्लेटफॉर्म टिकट प्राप्त कर सकता है। इससे लोगों को फ्री में टिकट तो मिलेगा ही, साथ ही वे फिटनेस को लेकर जागरुक भी होंगे। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक लड़की रेलवे स्टेशन पर लगी फिटनेस मशीन पर कुछ मिनट एक्सरसाइज करती नजर आ रही है। 



रेलवे ने अपने ग्राहकों से फ्री में प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने की पेशकश की है। इसके लिए ग्राहकों को सिर्फ कुछ मिनट एक्सरसाइज करनी होगी। दरअसल, रेलवे की ओर से दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर एक फिटनेस मशीन लगाई है, जहां से लोग फ्री में प्लेटफॉर्म टिकट ले सकते हैं।




टिप्पणियाँ