तहसील न्यायालय में राजस्व एवं दाण्डिक प्रकरणों का हुआ निराकरण

राजस्व विभाग भोपाल द्वारा आयोजित राजस्व लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय में बुधवार को किया गया। लोक अदालत में पूर्व से चिन्हित राजस्व एवं दाण्डिक प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसके तहत तहसीलदार धार के न्यायालय में राजस्व के 143 व दाण्डिक के 69 इस प्रकार कुल 212 प्रकरणों का निराकरण किया गया।


नायाब तहसीलदार तिरला के न्यायालय में 158 राजस्व प्रकरण एवं 70 दाण्डिक कुल 228 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसके साथ ही तहसील कार्यालय में जनसुनवाई एवं सी.एम. हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों के शिकायतकार्ताओं को भी समक्ष में बुलवाकर उनकी शिकायतों का निराकरण किया गया तथा आवेदकगणों को दस प्रमाण पत्र एवं 18 ऋण पुस्तिकाओं का वितरण भी किया गया।


 


टिप्पणियाँ