श्री बगलामुखी दिव्य अनुष्ठान 9 फरवरी को होगा भोपाल में

उज्जैन-7 फरवरी शुक्रवार पीताम्बर ज्योतिष संस्थान के तत्वावधान में दिनांक 9 फरवरी को भोपला मंशा देवी धाम पुराना अशोक गार्डन भोपला द्वारा प्रातः 11 बजे से निशुल्क अनुष्ठान आरंभ होगा।


इस अनुष्ठान में माता बगलामुखी के भक्तगण के अलावा उज्जैन के यदुर्वेदाचार्य प. देवकीनंदन तिर्वेदी सहित कई विद्वान पंडित पधारेंगे।इस अवसर पर उज्जैन की सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य बगलामुखी साधिका अर्चना सरमण्डल जी के सानिध्य में उक्त आयोजन भवियतापूंर्ण तरीके से सम्पन होगा जिसकी आरंभिक तैयारियां कर ली गई है।
उल्लेखनीय हैं कि साधिका अर्चना सरमण्डल पूर्व में अनेक स्थानों पर अपनी निःशुल्क सेवाए धर्महित में प्रदान कर चुकी हैं।


आपने माता के साधकों से अनुरोध किया है कि इस विशाल निःशुल्क आयोजन में भाग लेकर पूर्णाहुति का लाभ लेकर आकाश मंडल में उपज रहे विघ्न से मुक्ति पा सके।


कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील राकेश शर्मा, जेआर देशमुख, अशोक पाटिल, अर्पित लश्करी ,राजेंद्र नामदेव, नितिन सेन आदि ने की है।


टिप्पणियाँ