फेसबुक पर जुआ सट्टा चलने की पोस्ट के चंद मिनटों में पहुँची सागौर पुलिस ने की कार्यवाही , एक विकलांग सहित 8 आरोपी गिरफ्तार व 21 मोटरसाइकिल जप्त , कई सटोरिये जंगल में भागे
सागौर पीथमपुर :: औधोगिक क्षेत्र पीथमपुर के आसपास पुलिस की मिलीभगत कहे या अपराधियों द्वारा उन्हें चकमा देकर विभिन्न अवैध गतिविधियों को संचालित करने के लिए अपना ठिकाना बना लेते हैं । इनमें सट्टा , जुआ के अलावा हाजीरवल्ली जिसके तहत अंको पर पैसा लगाकर तत्काल खोलकर प्रदर्शित हुवे अंक वाले को निर्धारित राशि देकर बाकी की खाईवाल खा जाता हैं और जुए के शौकीन लोग अलग अलग ग्रुपों में जुआ खिलाया जा रहा हैं ।
रविवार को दोपहर में फ़ेसबुक पर मीडिया से जुड़े एक व्यक्ति ने पोस्ट डाली की पीथमपुर के संजय जलाशय के नजदीक इंदौर जिले के एक नामी सटोरिये द्वारा बड़े पैमाने पर सट्टा जुआ खिलवाया जा रहा हैं यह गतिविधि पहले चौपाटी क्षेत्र के आसपास चल लम्बे समय से चल रही थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में रुचिवर्धन मिश्र की पोस्टिंग होने और उनके द्वारा इंदौर में भू माफिया , हनीट्रैप और जीतू सोनी सहित कई गुंडों के खिलाफ की कार्यवाही हुई उससे अपराधियों में न केवल खोफ पैदा हुआ बल्कि थाना क्षेत्र में पुलिस के ढीले रवैये या उनके संरक्षण में चलने वाली गतिविधियों की जानकारी मिलते ही सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कठोर व निलंबन की कार्यवाही के बाद सम्बन्धित थाना प्रभारी ने अवैध गतिविधियों में सलग्न लोगों को थाना क्षेत्र से ही नही बल्कि इंदौर जिले के बाहर हो जाने अथवा अवैध गतिविधियों का संचालन बन्द करने को कहा और तब से ही ऐसे सट्टा जुआ किंग चौपाटी क्षेत्र को छोड़कर धार जिले की सीमा में अपना अड्डा जमा लिए !
इंदौर जिले के इब्राहिम पटवारी गैंग के द्वारा सट्टा जुआ चलाने की पोस्ट को देखकर सागौर थाने के युवा थानाप्रभारी प्रतीक शर्मा अपने एक अन्य सहयोगी के मदद से बाइक से संजय जलाशय के नजदीक थाना क्षेत्र के जंगलों में पहुँचे तो वहाँ पर बड़ी संख्या में बाइक खड़ी देखकर उन्हें सूचना सही लगी उन्होंने तत्काल अपने स्टाफ के लोगों को वहाँ बुलाया और उस जगह पहुँच गए जहाँ पर लगभग 30 से 40 लोग जुआ व सट्टा खेल रहे थे । पहले सिविल में पहुँचे थाना प्रभारी ने पूरी स्थिति का आंकलन कर आरोपियों को पकड़ने का जाल बिछाया लेकिन शंका होते ही अधिकांश आरोपी जंगल की ओर भाग गए । मौके से एक विकलांग व्यक्ति जो सत्ता और 21 बाइक जप्त की गई हैं । ज्ञात हो कि जुआ सट्टा खिलवा रहा था को पकड़ा हैं जबकि संचालित करने वाला मास्टरमाइंड इब्राहिम पटवारी स्थिति को भांपते हुवे वहाँ से नगद राशि उठाकर भाग खड़ा हुआ हैं ।थानाप्रभारी प्रतीक शर्मा ने बताया कि रविवार को फेसबुक पर एकपोस्ट देखी जिसमें सागौर थाना क्षेत्र में इब्राहीम पटवारी नामक सटोरिए द्वारा थाना क्षेत्र में सट्टा जुआ चलाने की सूचना देखते ही मैं एक अन्य सहयोगी के साथ पहुँचा जहाँ पर एक स्थान पर ढेर सारी गाड़ी देखकर मामला समझ गए ।
कार्यवाही की जिसमें इंदौर व धार जिले के कई लोग सट्टा व जुआ खेल रहे थे जिनमें से 8 पकड़े गए इनमें बनवारीलाल दोनों पैर से विकलांग हैं । इसने बताया कि उसे 400 रुपये रोज की मजदूरी पर ले इब्राहिम ले जाता था। जिन्हें पकड़ा हैं वे इस प्रकार हैं । बनवारी लाल ,आसिफ ,विक्रम ,टुनटुन ,राजकुमार ,अरुण,कृष्णा , संजय बताए हैं जबकि मुख्य आरोपी इब्राहिम सहित उन फरार लोगों की 21 बाइक भी पुलिस ने जप्त कर ली हैं । पुलिस ने 10250 रुपये नगदी , हाजर वल्ली चार्ट ,52 ताशपत्ती व 21 मोटरसाइकिल हैं । सभी के खिलाफ जुआ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
कार्यवाही में एएसआई सुरेश जाट व एसके मेवाड़ी , हेडकांस्टेबल राजेश , मोहन , कविकान्त , आरक्षक प्रेम , पीयूष , सैनिक शंकर आदि शामिल थे ।
फ़ोटो :: जुआ सट्टा खेलने वालों की जंगल से पकड़ी गई मोटरसाइकिल के साथ सागौर पुलिस
addComments
एक टिप्पणी भेजें