बीड / खंडवा : संत सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना में ऐशहेडलिग साईलो का कार्य कर रही मेल को कंपनी द्वारा काम करा लेने के बाद लगाये मजदूर और ट्रैक्टर वाहन का भाड़ा भुगतान नहीं किया जा रहा है । जिससे कि क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है , वह अपने कार्य के भुगतान के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है इस पेमेंट को आठ माह हो गए हैं पर मिल्को कंपनी द्वारा आजकल आजकल किया जा रहा है इस और संबंधित विभाग के अधिकारी भी मेहरबान से आज तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई जबकि आपको ज्ञात होगा कि मिल्कों ने ऐश हैंडलिंग हापर सहित साईलों सिस्टम को पूरा तोड़फोड़ कर करोड़ों रुपए सरकारी परियोजना का नुकसान कर दिया था। जबकि राखड फेंकने में कई मजदूरों के ट्रैक्टर वाहन लगाकर मदद की गई जिनका किराया आज भी बाकी है जो नहीं दिया गया है फिर भी यह बड़ी आश्चर्यजनक बात है , कि मेलको कंपनी पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई आपसी सेटिंग तालमेल वह सांठगांठ के चलते मिल को आज भी सिंगाजी परियोजना में वहां की अव्यवस्था में काम कर रही है वहीं क्षेत्र के लोगों का अटका पड़ा लंबे समय से भुगतान नहीं करना जबकि हर माह मिल्को कंपनी को भुगतान परियोजना से किया जा रहा है यही कार्य क्षेत्र के व्यक्ति ठेकेदार द्वारा किया जाता था तो अधिकारी कार्रवाई करने का डर बताते पर मिलकों कंपनी कार्रवाई नहीं करना कई सवालों को जन्म देता है इस संबंध में कल मुदी में आयोजित कार्यक्रम में पधार रहे मंत्री गण को पूरे मामले से अवगत करा कर मुख्यमंत्री मंत्री गणों के नाम ज्ञापन दिया जाएगा व भुगतान कराने व कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी , इस संबंध में कल ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
मिल्को ने 8 माह से नहीं किया काम करने वालों का भुगतान
addComments
एक टिप्पणी भेजें