मीडिया महोत्सव की शुरूआत, पहले दिन हुई कला चौपाल
- चित्रकारी एवं फोटोग्राफी की लगी प्रदर्शनी, बड़ी संख्या में पहुंचे कलाप्रेमी
- आज होगी भारतीय नैरेटिव की विश्व स्थापना पर चर्चा, शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, पूर्व डीजीपी एसके राउत सहित अन्य अतिथि
भोपाल। राजधानी भोपाल में शुरू हुए मीडिया महोत्सव-2020 के पहले दिन कला चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें कई वरिष्ठ चित्रकारों एवं फोटोग्राफर्स ने अपनी पेंटिंग्स एवं फोटोग्राफी की प्रदर्शनी लगाई। इसको देखने के लिए बड़ी संख्या में कलाप्रेमी मानव संग्रहालय पहुंचे। कला चौपाल का संयोजन नितेश नागेश, सुरेश राठौर एवं रितु पांडेय ने किया। आज मीडिया महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन समारोह होगा। इससे पहले सुबह 10 बजे से कला-चौपाल विमर्श का आयोजन किया जाएगा।
मीडिया महोत्सव के संयोजक डॉ. अनिल सौमित्र ने बताया कि वर्ष 2012 में मीडिया चौपाल से इस आयोजन की शुरूआत हुई थी। इस दौरान हरिद्वार, चित्रकूट, ग्वालियर, भोपाल सहित देश के अन्य शहरों में चौपाल लगाई गई। इस बार भी राजधानी भोपाल के मानव संग्रहालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में इस बार "भारत अभ्युदय: कल आज और कल" विषय पर मंथन होगा। इसमें देशभर के पत्रकार, लेखक एवं सामाजिक कार्यकर्ता जुटेंगे। इस बार होने जा रहे मीडिया महोत्सव में संपादक चौपाल, लेखक चौपाल, परम्परागत मीडिया (कला) चौपाल, डिजिटल मीडिया चौपाल, जनसंवाद चौपाल सहित अन्य चौपालों का आयोजन होगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखने को मिलेंगे।
*ये रहेंगे मुख्य रूप से उपस्थित-*
पीसी शर्मा जनसंपर्क मंत्री, प्रदीप जायसवाल मंत्री, प्रो रामेश्वर मिश्र पंकज, उदय माहुरकर, प्रो. शंकर शरण, पद्मश्री फूलबासन बाई यादव, रघु ठाकुर, प्रमोद भार्गव, सतीश एलिया, पंकज शर्मा, रवि सक्सेना, पंकज चतुर्वेदी, डॉ कायनात काजी, आशीष कौल, ब्रजेश राजपूत, लोकेंद्र सिंह, रवि शंकर, गिरीश पंकज, प्रमोद सैनी, शिवानंद द्विवेदी, विजय मनोहर तिवारी, शैफाली पांडेय, अल्पना बिमल, आशुतोष सिंह, पंकज शुक्ल, जयदीप कर्णिक, दयाशंकर मिश्र, आशीष खंडेलवाल, अनुज खरे, प्रभाष झा, तुषार पांचाल, जितेन जैन, उमेश त्रिवेदी, विजयदत्त श्रीधर, कैलाशचंद्र पंत, महेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र शर्मा, हेमंत शर्मा, अवनीश जैन, प्रमोद भारद्वाज, हितेश शंकर, गिरीश उपाध्याय, प्रकाश हिंदुस्तानी, लाजपत आहूजा, लियो कार्निलिय, निखिल दवे सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें