महू तहसील क्षेत्र में सिरफिरों का आतंक करीब 20 गाड़ियां फोड़ी 12 कुत्तों को जहर देकर मारा घरों की खिड़कियों के शीशे फोड़े गायकवाड पुलिस चौकी पर जब नागरिक शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस चौकी बंद मिली सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसी गायकवाड पुलिस चौकी से करीब 100 फीट की दूरी पर स्थित एटीएम को भी तोड़ कर 1 साल पहले अपराधी करीब 10 लाख रुपए एटीएम मशीन में से लेकर फरार हो गए थे जो अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं
जवाहर नगर शांति नगर महू गांव में कल रात करीब 15 - 20 गाड़ियों के फ्रंट के कांच और पीछे के कांच फोड़े गए हैं रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस से जनहित में रात्रि प्रहरी ड्यूटी की मांग की गई है वह अपराधियों को पकड़ने का जल्द से जल्द निवेदन किया गया मॉडल स्कूल मऊ गांव के पीछे 12 कुत्तों को भी मार दिया उपद्रवियों ने रात को जहर खिलाकर
जवाहर नगर महू गांव महू के खिड़कियों के कांच भी फोड़े गए
जिन लोगों के गाड़ियों के कांच फोड़े हैं उनका विवरण इस प्रकार है
दीपक दुबे जी मोबाइल नंबर 94250 28118, स्विफ्ट एमपी 09 cy 3151, महेंद्र राणा जी मोबाइल नंबर 777 088 2266 ग्रैंड i10 स्पोर्ट् एमपी 09 डब्ल्यूबी 4784, दीपक मौर्य मोबाइल नंबर 96915 14212 एमपी 09 सीवी 6325 डैटसन redi-go, उमेश जी सांवरिया मोबाइल नंबर 99260 41 838 स्विफ्ट एलएसआई एमपी 09 सीवी 4462, अतुल उपाध्याय अल्टो 800 मोबाइल नंबर 7 9991 81858,
गायकवाड पुलिस चौकी इतनी महत्वपूर्ण पुलिस चौकी है कि महू पीतमपुर और महू गांव क्षेत्र के संपूर्ण नागरिक या अन्य कोई भी व्यक्ति इसी चौकी के सामने से निकलता है अगर यहां पर स्थाई रूप से रात में पुलिस व्यवस्था हो जाए तो अपराधों पर अंकुश लग सकता है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें