महू के की बेरछा झील पर सेंट्रल कमांड सेलिंग रेगाटा  एडिशन 2020 हुआ संपन्न

आज सुबह महू के की बेरछा झील पर सेंट्रल कमांड सेलिंग रेगाटा एडिशन 2020 संपन्न हुआ I सेलिंग रेगाटा नौकायन की एक प्रतियोगिता है और इसमें इस बार कुल 10 टीमों ने भाग लिया I


आर्मी वॉर कॉलेज कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल वी एस श्रीनिवास और एमसीटीई कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल मिलिंद बुर्के ने झंडा दिखाकर रवाना किया I आज 3 प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जो इस प्रकार थी I सेलिंग में उत्तर भारत एरिया की टीम विजेता रही वही आर्मी और कॉलेज के जोकैप की टीम उपविजेता रही I


कयाकिंग डबल्स में सिपाही सुनील कुमार और सिपाही पारुल कुमार की टीम विजेता रही वही गोरखा रेजीमेंट के की टीम उपविजेता रही I
कयाकिंग सिंगल्स में उत्तर भारत एरिया के वरिंदर सिंह विजेता रहे वही उपविजेता भी उसी टीम के सिकंदर रहे I इस बार की कयाकिंग ट्रॉफी उत्तर भारत एरिया को मिली, साथ ही सेंट्रल कमांड सेलिंग रेगाटा ट्रॉफी भी उत्तर भारत एरिया को ही प्रदान की गई I इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी और उनके परिवार शामिल हुए, साथ ही आर्मी वार कॉलेज के डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल सुधाकर जी, एमसीटीई के डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल सी मनी, मिलिट्री हॉस्पिटल के कमांडेंट ब्रिगेडियर मैनन समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे I


टिप्पणियाँ