मांडू नगर में कल रात एक तेंदुआ एक बंगले में घुस गया और उसने वहां मौजूद एक कुत्ते पर हमला कर दिया। कुत्ते को मार कर वह चला गया पर किसी को पता नहीं चला। सुबह हुई, लोग उठे तो उन्होंने कुत्ते को म्रत अवस्था में देखा और तभी उन्होंने सीसीटीवी खंगाला। गनीमत है कि जिस ओर से तेंदुआ आया था उस ओर कैमरा लगा था और उन दो कैमरो ने पूरी रिकॉर्डिंग की जिससे पता चला कि किस तरह से तेंदुआ घुसा और किस तरह से उसने कुत्ते को निशाना बनाया।ऊ
मांडू में तेंदुए ने बनाया कुत्ते को शिकार
• Rajesh Jauhri
addComments
एक टिप्पणी भेजें