लोन माफिया गुरदीप चावला फसा नए चक्कर में

100 करोड़ के फर्ज़ी लोन माफिया गुरदीप चावला के खिलाफ पत्नी ने लिखाई मानसिक व शारिरिक प्रताड़ना की रिपोर्ट । देवर रणवीर सिंह चावला or ससुर को भी बताया आरोपी वही पिछले दिनों अनपूर्णा थाना क्षेत्र में मनीष भाला नामक व्यक्ति पर की गई fir को बताया साजिश , पति गुरुदीप चावला , ओर देवर रनवीर सिंह चावला की धमकी देने के बाद पीड़िता पत्नी ने लिखाई थी जूठी fir , इन्दोर डीआईजी के को लिखित दिया आवेदन , गोरतलमब है कि दोनों ही बिल्डर भाई चाय वाले सहित अन्य लोंगो के नाम पर फर्जी लोन घोटाले के है आरोपी।


टिप्पणियाँ