कोदरिया ग्राम सेवा सम्मान आयोजित

शिवाजी चौक कोदरिया रहवासी गण एवं संस्था सिंग फ़ॉर अ कॉज़ फॉउंडेशन महू के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय शिवजी वाटिका, कोदरिया महू में कोदरिया ग्राम सेवा सम्मान का आयोजन किया गया। 


जिसमें निस्वार्थ स्वयं के प्रयासों से सेवा देने वाले लक्ष्मी नारायण सुले जी, सेना सेवा 1971 जंग में भाग लेने वाले सेवानिवृत्त भरतसिंह ठाकुर जी, जल सेवा कार्य -सिंगा व रकमचन्द जी, सफाई - शंकर, धर्मेंद्र, अशोक व सोनू दाबोडे जी, स्वच्छता (कचरा) वाहन चालक - गोविंद जी, बिजली सेवा - जे ई जनक जी व सुरेश जी, स्वास्थ्य - सीनियर नर्स - अर्चना भानकर व कंपाउंडर साईं जी, शिक्षा - प्राचार्य श्री काइद जोहर सर, पंचायत सेवा - कैलाश चन्द्र पाटीदार डैडी, खेल - कोच प्रवीण काम्बले व बाथम जी के साथ सभी की सेवाओं के सफल संचालन एवं अन्य विकास कार्यो से देश में ग्राम कोदरिया को एक अलग पहचान देने के लिए सरपंच अनुराधा जोशी जी का  सम्मान किया गया।
साथ ही संस्था व दीपक जाजू मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा देशभक्ति एवं भक्ति गीत प्रस्तुत किये गए  एवं साहित्य मित्र मंडल कोदरिया द्वारा देश एवं सैनिकों को समर्पित कविताओं का पाठ किया गया। संचालन डॉ अनुपम श्रीवास्तव एवं द्रोणाचार्य दुबे ने किया आभार दिनेश पाटिदार ने माना। इन अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ जन पंडित लक्ष्मीनारायण शर्मा, रामचन्द्र सुले,  बालाराम पहलवान, सोलंकी जी, राधाकिशन पटेल, व्यवस्था सहयोग दिलीप पटेल, नीलेश पाटीदार, मनोज बजाज, हर्ष पाटीदार, शर्मा डेयरी, आदर्श पाटीदार आदि ने किया।


टिप्पणियाँ