कक्षा 12 वीं 10 वीं के विद्यार्थियों द्वारा विदाई दी गई

शासकीय नंदराम चोपड़ा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदनावर के वर्ष 2019- 20  कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों को भावपूर्वक कक्षा 11 वीं 10 वीं एवं 9 वी के विद्यार्थियों द्वारा विदाई दी गई। इस अवसर पर संभागस्तरीय , जिला स्तरीय एवं खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में साहित्यिक सांस्कृतिक व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र सुनील चौहान जो कि कल्याणपुरा के निवासी है उन्हें मानव अधिकार आयोग का जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर विद्यार्थियों द्वारा एवं शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया। समारोह संस्था प्राचार्य विक्रम सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रारंभ मे सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण पूजन  हुआ। इस दौरान शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा उपयोगी मार्गदर्शन, केरियर के प्रति जागरण, कई प्रेरक कहानियों, संस्मरण के माध्यम से समझाया गया। उन्हें परीक्षा के भय से दूर करने के टिप्स दिए गए , ताकि वह भयमुक्त होकर अच्छे से परीक्षा मैं बैठे और उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ प्रथम श्रेणी प्राप्त करें। कई विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय जीवन के संस्मरण भी सुनाए कविता, गीत के माध्यम से गुरुजनों का सम्मान भी विद्यार्थियों ने किया। प्रतिवर्ष अनुसार परंपरागत समस्त विद्यार्थियों एवं स्टाफ के साथ सामूहिक भोज का आयोजन हुआ। अंत में रियाजुद्दीन शेख ने सभी का आभार माना। समारोह का संचालन शिक्षक प्रदीप पांडेय्  ने किया।


टिप्पणियाँ