धार जिले के मनावर क्षेत्र के ग्राम बोरलाई में ग्रामीणों ने बच्चा चोर गिरोह समझ कर 6 किसानों के साथ लाठी डंडो व् पत्थरो से की जमकर मारपीट , जिसमे 6 किसान हुए घायल दो की हालत नाजुक जिन्हें पुलिस द्वारा सुचना के बाद जैसे तैसे बचाकर बड़वानी अस्पताल रेफर किया गया , इस दौरान एक किसान की मौत हो गई , बाकी का इलाज जारी है , पूरे घटनाक्रम में प्राप्त जानकारी अनुसार घायल किसान उज्जैन जिले के लिम्बा पिपलिया निवासी बताए जा रहे हैं जो बोरलाई क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर को वापस लेने पहुंचे थे तथा उसके ना नुकुर करने पर उसे दिए गए एडवांस पैसों की मांग कर रहे थे तथा उसे वापस ले जाने की कोशिश कर रहे थे जिसके चलते शोर-शराबा होने के बाद ग्रामीणों ने इन्हें बच्चा चोर गिरोह समझा और पीछा किया तथा ग्राम बोरलाई में लोगों ने घेर लिया , वहीं इनकी गाड़ी रोक कर जमकर मारपीट की एवं गाड़ी में तोड़फोड़ कर आग लगा दी थी , घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची वह इन्हें अस्पताल रेफर किया गया जहां एक की मौत हो गई है वहीं पूरे मामले में जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह भी मनावर पहुच गये थे व् मनावर पुलिस जांच में जुट गई है
*ग्रामीण भीड़ ने बच्चा चोर की शंका में उज्जैन जिले के एक किसान की मार मार कर कर दी हत्या*,
addComments
एक टिप्पणी भेजें