घर से भागे बच्चे को पुलिस ने मिलवाया परिवार से

फूफा के घर से भागे मासूम को कम्पेल पुलिस ने परिजनों से मिलवाया, खुड़ैल इलाके में रहने वाले माता पिता ने पढ़ाई हेतु बेटे को बुआ फूफा के घर भेजा था, मासूम को माँ की  याद आने पर वह फूफा के घर से भाग गया, और खुड़ैल इलाके तक पहुंचा, उसके बाद घर का रास्ता भटक गया,रात के वक़्त अनहोनी की आशंका को भांपते हुए कम्पेल चौकी प्रभारी ने मासूम से पूछताछ की लेकिन बच्चा घर का पता बताने में असमर्थ था, चौकी प्रभारी ने आस पास ग्रामीण इलाको में सूचना पहुंचा कर सत्यापित की तब जाकर परिजनों के बारे में जानकारी मिली, परिजनों से चर्चा होने के बाद जानकारी मिलने पर स्वजनों के कहे अनुसार पालदा इलाके में बेटे को रिश्तेदारों के सुपुर्द किया गया, मासूम के घर से गायब होने से परिजन बालक को  इलाके में खोज ही रहे थे लेकिन अचानक पुलिस के माध्यम से मिली बच्चे की जानकारी से परिजनों की ख़ुशी का ठिकाना न रहा


टिप्पणियाँ