दिल्ली की राजनीति में छाए 'हनुमानजी': कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- दिल्ली के सभी स्कूलों सहित मदरसों में हनुमान चालीसा का पाठ जरूरी

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे सामने आ गए हैं। आम आदमी पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। दिल्ली के चुनाव प्रचार, वोटिंग वाले दिन और नतीजे वाले दिन भगवान 'हनुमानजी' काफी चर्चा में रहे। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने 'हनुमानजी' को लेकर बयान दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि दिल्ली के सभी स्कूलों, मदरसो सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में हनुमान चालीसा का पाठ जरूर होना चाहिए। दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में आप ने 62 सीटों पर जीत हासिल की है और बीजेपी 8 सीटें जीती है।


कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, ''अरविंद केजरीवाल जी को जीत की बधाई। निश्चित ही जो हनुमानजी की शरण में आता है उसे आशीर्वाद मिलता है। अब समय आ गया है कि हनुमान चालीसा का पाठ दिल्ली के सभी विद्यालयों, मदरसो सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी हो। बजरंगबली की कृपा से अब 'दिल्लीवासी' बच्चे क्यों वंचित रहें?''


टिप्पणियाँ