देर से ही सही आज शुरू हो ही गई सेना की अतिक्रमण विरोधी मुहिम
आज सुबह से ही हरि फाटक और गर्ल्स स्कूल के बीच के इलाके में पुलिस के जवान, कैंटोनमेंट बोर्ड का अमला और सेना के कुछ अधिकारी पहुंच गए थे जिससे यह अशा हो गया था की आज महू में कुछ बड़ा होने वाला है I
मामला है बंगला नंबर 86 का जहां पर चाट चौपाटी के 2 दर्जन से अधिक ठेले लगे हैं और इनमें से कई ठेले और दुकान वालों ने सेना के इस बंगले में अवैध रूप से निर्माण भी कर लिया है I इस बात की भी जांच की जा रही है कि बंगले के कब्जेधारी का इस मामले में क्या रोल है, साथ ही वहां पर स्थित गार्डन में हुए दो बोरिंग और उन बोरिंग के पानी के लिए लगी हुई 2 टंकियों के बारे में भी जांच की जा रही है कि यह बोरिंग कैसे हुए और किसकी परमिशन से हुए I
मौके पर दुकानदारों का विरोध भी अमले को सामना करना पड़ रहा है, इसी सब को देखते हुए लॉ & ऑर्डर की स्थिति को सामान्य रखने के लिए महू थाने से बड़ा पुलिस बल और नायब तहसीलदार राजेश जोशी को इस कार्यवाही के लिए लगाया गया है जिससे किसी तरह का कोई उपद्रव इस मुहिम के कारण ना हो पाए I
addComments
एक टिप्पणी भेजें