भवरकुआं के पास हॉस्टल में घुसकर लड़की के साथ व्यक्ति ने की मारपीट

इंदौर के गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर कॉलोनी के व्यक्ति ने युवती से मारपीट की, घटना कल शाम की जिसमें भँवरकुवां पुलिस ने आज मारपीट का वीडियो देखकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्रा  के साथ कॉलोनी के ही अमरजीत सिंह ने गाली-गलौज और मारपीट की। अमरजीत को आपत्ति थी कि लड़कियां हॉस्टल के बाहर खड़े होकर लड़कों से बात करती हैं जिससे कॉलोनी का माहौल खराब होता है।इसी बात पर कल दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था और कल लड़कियों से मिलने आए लड़कों के साथ भी अमरजीत ने मारपीट और गाली-गलौज कर उन्हें भगा दिया था।
 इस बात पर हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने आपत्ति ली जिसके बाद अमरजीत ने हॉस्टल में घुसकर एक छात्रा के साथ मारपीट की। यह घटना एक युवती ने अपने मोबाइल में कैद कर ली जिसकी जांच के बाद आज पुलिस ने अमरजीत के खिलाफ मारपीट गाली-गलौज जान से मारने की धमकी सहित कई धाराओं में आज केस दर्ज कर लिया।


टिप्पणियाँ