इंदौर के छावनी में हनुमान चालीसा के कार्यक्रम में विधायक आकाश विजयवर्गिय ने कहा की कैलाश जी के प्रतिनिधि रहे मनीष मामा अपने समय के बोहत दबंग नेता रहे है । मामा ने कई SP और DSP को चाँटे भी मार रखे है बोहत ख़तरनाक नेता थे मनीष मामा।
बी जे पी के राष्टीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय के कल फिर से बिगड़े बोल। आकाश हमेशा अपनेे विवादित बोल के कारण सुखियों में रहते है।हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वो मंच से आपने पिता के समर्थक मनीष मामा के बारे में बोल रहे है के मनीष मामा में कई एसपी, डीएसपी को चाटे मारे है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजीी से वायरल हो रहा है।
बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के फिर से बिगड़े बोल
• Rajesh Jauhri
addComments
एक टिप्पणी भेजें