अभिलाष मिश्रा IAS ने आज महू एसडीएम का पद संभाला

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अभिलाष मिश्रा IAS ने आज महू एसडीएम का पद संभाला  वर्ष 2016 बेच के आईएएस अधिकारी  अभिलाष मिश्रा  मेरिट में पांचवें स्थान पर चयनित हुए थे उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले अभिलाष मिश्रा ने अंग्रेजी माध्यम से अपने स्कूली जीवन एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है इंदौर जिले की महू तहसील मध्य प्रदेश के बेहतरीन आईएएस अधिकारियों की कर्मभूमि रही है जिनमें दिल्ली के राज्यपाल रह चुके नजीब जंग मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव रह चुके आर परशुराम मनोज श्रीवास्तव आकाश त्रिपाठी राघवेंद्र सिंह पी नरहरि राहुल जैन स्वाति मीणा अविनाश लवानिया अभिषेक सिंह संदीप जी आर  अंशुल गुप्ता शामिल हैं   भगवान परशुराम जन्म भूमि  डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जन्म भूमि महू छावनी क्षेत्र पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र एवं महू का विस्तृत ग्रामीण क्षेत्र होने से महू इंदौर जिले की करीब 1600 वर्ग में फैली हुई मध्य प्रदेश की इंदौर जिले में स्थित एक महत्वपूर्ण तहसील है इसके अलावा महू में पहाड़ नदियां तालाब वन क्षेत्र  आदि होने से  यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं 


टिप्पणियाँ