भोपाल। रेप के आरोपी जेल में बंद संत आसाराम बापू के आश्रम पर कमलनाथ सरकार का डंडा चला है। ऑपरेशन भूमाफिया के तहत प्रशासन ने आसाराम के 24 एकड़ में फैले अवैध कब्जे को तोड़ने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आश्रम चलाने के लिए दी गई 4 एकड़ जमीन की लीज भी निरस्त कर दी है। बता दें कि रेप के आरोप में आसाराम जेल में बंद हैं। उस पर आश्रम की सेवादार के साथ बच्चियों से दुष्कर्म का आरोप लगा है। करीब पांच सालों से आसाराम जेल में सजा काट रहे हैं। और अब कमलनाथ सरकार ने आसाराम के 24 एकड़ में फैले अवैध कब्जे को तोड़ने के निर्देश दिए हैं।
आसाराम के आश्रम पर चला कमलनाथ सरकार का डंडा
• Rajesh Jauhri
addComments
एक टिप्पणी भेजें