आदर्श खजराना स्कूल भवन,बास्केटबॉल स्टेडियम का लोकार्पण और फुटबॉल मैदान का भूमिपूजन सम्पन्न 

शासकीय। हायर सेकेंडरी स्कूल, खजराना में जहां कभी बरसात का पानी भर जाने के कारण कई सप्ताह तक बच्चों को अन्य स्कूलों में बैठना पड़ता था आज वहां 2 करोड़ की लागत से सर्व सुविधा युक्त स्कूल भवन का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया गया है। साथ ही स्कूल भवन से लगी हुई रिक्त भूमि पर 10 हजार स्क्वायर फीट जमीन में 30 लाख की लागत से आधुनिक बास्केटबॉल स्टेडियम का निर्माण भी  नगर निगम द्वारा कराया गया है। आज पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन सांसद शंकर लालवानी, क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया द्वारा उक्त स्टेडियम और स्कूल भवन का लोकार्पण किया गया। साथ ही विद्यालय के पास ही 55 हजार वर्ग फीट में बनाए जाने वाले फुटबॉल मैदान और पार्क का भूमि पूजन भी श्रीमती महाजन श्री लालवानी और श्री हार्डिया ने किया। सभापति श्री अजय नरुका के प्रयास ने उक्त स्कूल को न सिर्फ आदर्श स्कूलों की पंक्ति में शामिल कर दिया है बल्कि यहां बच्चों को  करियर काउंसिलिंग की सुविधा भी शहर के नामी स्कूलों द्वारा दी जाएगी। कार्यक्रम में पार्षद श्री संजय कटारिया,आशा सोनी प्राचार्य हीरालाल खुशाल कई प्राचार्य शिक्षक और अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ