धार। कलेक्टर श्रीकांत बनोट के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में जिले के वृत्त गंधवानी में दबिश देकर 60 पाव गोवा व्हिस्की 140 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर 4200 किलोग्राम महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)(च) के तहत 03 प्रकरण एवं धारा 34(2) के तहत 01 इस प्रकार कुल 04 पंजीबद्ध किए जप्त की गई हाथ भट्टी मदिरा एवं नष्ट किए महुआ लहान का अनुमानित मूल्य 2,30,000 है ।
उपरोक्त कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी गोपाल सिंह राठौड़, देवेश चतुर्वेदी, राजेश जैन, प्रशांत मंडलोई, आबकारी उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार चंदेले, एस. एन. सिंगनाथ, आकांक्षा गर्ग, एकता सोनकर, प्रज्ञा मालवीय राजेंद्र सिंह चौहान, रोहित मुकाती एवं धार जिले का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
आबकारी विभाग ने ज़ब्त की, 140 ली हाथभट्टी मदिरा 60 पाव व्हिस्की व 4200 किलो महुआ लहान
• Rajesh Jauhri
addComments
एक टिप्पणी भेजें