2000 के नोट को लेकर बैंक का बड़ा फैसला, ब्रांच और ATM से नहीं मिलेगा ये नोट

ई दिल्ली। अगर आपके 2000 रुपए के नोट हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है। पहले भी कई बार ये खबर सामने आई हैं कि सरकार 2000 रुपए के नोट का सर्कुलेशन बंद करने वाली है। आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में भी कहा है कि 2000 रुपए के नोटों की छपाई को कम किया गया है। वहीं अब खबर आ रही है कि कर्मचारियों को 2000 रुपए के नोट नहीं देने के निर्देश जारी किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक सरकारी बैंक ने अपने कर्मचारियों को लिखित में आदेश जारी कर कहा है कि वो न तो ग्राहकों को 2000 रुपए के नोट दें और न ही ATM में 2000 रुपए के नोट डाले जाएं। बैंक के कर्मचारियों को सीनियर अधिकारियों की ओर से ये आदेश जारी किए गए हैं कि वो 2000 रुपए के नोट का सर्कुलेशन न करें।


2000 के नोट होंगे बंद


बिजनेस इनसाइडर वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि एक बड़े सरकारी बैंक ने अपने कर्मचारियों को 2000 रुपए के नोट सर्कुलेट न करने का निर्देश दिया है। वेबसाइट ने बैंक के एक अधिकारी के हवाले से खबर लिखी है, जिसमें कहा गया है कि बैंक के बड़े अधिकारियों की ओर से बैंक के कर्मचारियों को निर्देश जारी किया गया है, जिसमें उन्हें ग्राहकों को 2000 रुपए के बजाए दूसरे नोट देने को कहा गया है। वहीं ATM में भी 2000 रुपए के नोट न भरने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि ग्राहकों द्वारा जमा किए जाने की स्थिति में 2000 रुपए के नोट स्वीकार किए जाएंगे।


ATM से भी नहीं निकलेंगे 2000 के नोट


रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरकार 2000 रुपए के नोट बंद करने वाली है। बैंक की ओर से भेजे गए एक ईमेल में कहा गया कि जल्द ही बैंक की ओर से इस बारे में आधिकारिक घोषणा और आदेश जारी किया जाएगा। बैंक ने 2000 रुपए के नोट के बजाए 100, 200 और 500 रुपए के नोटों का सर्कुलेशन बढ़ाए जाए। एटीएम में भी इन नोटों की संख्या बढ़ाई जाए। रिपोर्ट के अनुसार, सभी मैनेजरों से कहा गया है कि अगली सुबह से लेनदेन में यह लागू हो जाना चाहिए।


टिप्पणियाँ