लायंस क्लब महू ने कैंट बोर्ड कन्या स्कूल में किया पुस्तकों का वितरण

 


लायंस क्लब ऑफ महू ने आज दिनांक 15 सितंबर 2025 को स्वर्गीय शकुंतलादेवी लोया की पुण्य स्मृति में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया। स्थानीय कैंटोनमेंट बोर्ड कन्या विद्यालय में पांचवी कक्षा के 30 विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। ला. दामोदर लोया, ला. पुरुषोत्तम लोया, ला. योगेश मुंदडा, ला. रवि लोया, ला. आशीष दादू और ला. आलोक अग्रवाल ने अपनी सेवाएं दीं।

स्कूल के प्राचार्य श्री विशाल श्रीवास ने लायंस क्लब ऑफ महू के इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। यह पहल छात्रों को शिक्षा में आगे बढ़ने में मदद करेगी और लायंस क्लब की सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाती है।

लायंस क्लब की ऐसी गतिविधियाँ समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और युवाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों को अपनी शिक्षा पूरी करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलती है.¹

टिप्पणियाँ