आज दिनांक 14 सितंबर 2025 को पातालपानी के महू में जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में देवी अहिल्या वाइल्डलाइफ सेंचुरी के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में इंदौर, खरगोन, बड़वाह, काट कूट और महू तहसील के आसपास के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक में मुख्य रूप से आदिवासी समाज के विस्थापन और अन्य समस्याओं पर चर्चा हुई, जो अहिल्या सेंचुरी के कारण उत्पन्न हो रही हैं। जयस संगठन के पदाधिकारियों ने इन मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया और आगे की रणनीति तैयार की।
*बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी:*
- महू जयस अध्यक्ष शेरसिंह परमार
- श्रवण भाभर
- उमेश डावर
- प्रदीप मावी
- महू जयस के सभी पदाधिकारी
- इंदौर, खरगोन और देवास जिलों के प्रतिनिधि
जयस संगठन आदिवासी समाज के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है। संगठन के पदाधिकारी और सदस्य आदिवासी समुदाय के उत्थान और उनके मुद्दों के समाधान के लिए काम करते हैं।
इस बैठक के माध्यम से जयस संगठन ने एक बार फिर आदिवासी समाज के मुद्दों पर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है और आगे भी इन मुद्दों पर आवाज उठाने के लिए तैयार है।¹ ²
addComments
एक टिप्पणी भेजें