सईद नादां, रायसेन
जिला मुख्यालय से 105 किलोमीटर दूर सिलवानी थाना अंतर्गत सिलवानी सियरमऊ रोड पर सिंहपुरी के पास दो कारों की आमना सामने हुई भिड़ंत में 4 कार चालक गंभीर रूप से घायल हुए जबकि रिक्वायर्ड एसडीओपी की घटना स्थल पर मौत हो गई ।
भोपाल की ओर से सागर जा रही एक टैक्सी कार से चालक के साथ रेलवे का एक रिटायर्ड कर्मचारी जोकि सागर जा रहे थे से आमने-सामने भिड़ंत होने से रिटायर्ड एसडीओपी अभिमन्यु मिश्रा की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि उनके पुत्र राहुल मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए , जिनकी स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें भोपाल रेफर किया गया है जबकि दूसरी कार में सवार दोनों घायलों को जिला अस्पताल रायसेन रेफर किया गया है । मृतक रिटायर्ड एसडीओपी मिश्रा सिलवानी में पदस्थ रेंजर आदर्श मिश्रा के बड़े पिता थे। उन्हें उनसे मिलकर नर्मदा नदी बोरास घाट जाना था। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच में लिया है ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें