खेल एवं युवा कल्याण विभाग,नैशनल क्लब, रॉयल क्लब एवं साईंधाम फुटबॉल क्लब के तत्वधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल शिविर के नौवें दिन लगभग 200 खिलाड़ियों ने जोश और जज़्बे के साथ फुटबॉल मैदान में दमखम दिखाया नौवें दिन का *दृश्य केवल खेल का नहीं, देशभक्ति और समर्पण की प्रेरणा का भी प्रतीक* रहा।
प्रेरणा की गूंज में कैंप कोऑर्डिनेटर अमित शुक्ला द्वारा बताया गया *आक्रमण ही सर्वोत्तम बचाव है* युद्ध हो या खेल का मैदान,यही सिद्धांत हमारे खिलाड़ियों और सैनिकों की ऊर्जा का स्रोत है उन्होंने बताया कि महू शहर के लिए बड़ा ही गौरवान्वित का विषय हे *लेफ्टिनेंट कर्नल श्री के.के. तिवारी*, जो इस समय श्रीनगर में तैनात हैं उनके साथ ही *नवीन सतोगिया,मोहसिन खान और निलेश वर्मा* जैसे महू के खिलाड़ी भी सेना में देश की सेवा कर रहे हैं
आज महू की इस माटी से *"विजय भव:"* के नारों के साथ नन्हे खिलाड़ियों ने भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए देश की शान तिरंगा लहराते हुए वीर सैनिकों को सम्मान और प्रेरणा का संदेश भेजा।
जिला खेल अधिकारी रीना चौहान एवं कैंप कोऑर्डिनेटर नीरज शर्मा द्वारा निशुल्क फुटबॉल शिविर का विवरण बताया गया शिविर दिनांक 1 मई से 31 मई 2025 तक रहेगा जिसका समय शाम 4 से 7 स्थान हाईस्कूल स्टेडियम ग्राउंड, महू हे इस कैंप में आयु वर्ग 5 से 18 वर्ष (बालक-बालिका) प्रतिभागी रहेंगे
इस कैंप की विशेषताएं हे कि इस फुटबॉल कैंप में
• योग्य एवं लाइसेंस प्राप्त प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण
• प्रतिदिन पौष्टिक आहार
• समापन पर प्रमाण पत्र एवं मेडल (मप्र खेल एवं युवा कल्याण विभाग) द्वारा दिया जाएगा
*कोच:-* लवलेश सिलावट,मो. अयान,प्रख्यात खिलाड़ी ओ.पी बाथम, शिवम नंदराज,सचिन चौहान,रवि खोड़े,अविनाश यादव द्वारा शिविर के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है
addComments
एक टिप्पणी भेजें