भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने संतोष (मकु ) परवाल पर जताया विश्वास, दी जिले में भाजपा की कमान

 


यशवंत जैन, अलीराजपुर 

जिलाध्यक्ष की घोषणा के बाद जहाँ कार्यकर्ताओं मे निचले स्तर तक उत्साह का वातावरण हैं वहीं हर गांव शहर में भाजपा जिलाध्यक्ष मकु परवाल का स्वागत समारोह आयोजित किया जा रहा हैं।

  गुरुवार देर शाम परवाल आजाद नगर भाबरा पहुंचे। नगर पंचायत प्रांगण में भाजपा के कार्यकताओं ने आतिशबाजी कर ढोल मांदल की थाप पर पुष्पमाला से स्वागत कर बधाई दी। साथ ही नगर पंचायत व बस स्टैंड सहित पूरे नगर में जुलूस रैली निकालकर फटाके फोड कर जमकर आतिशबाज़ी की गई । 

   


नगर पंचायत बैठक हाल में पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, नगरपंचायत अध्यक्षा श्रीमती निर्मला डावर व उपाध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष नारायण अरोड़ा के नेतृत्व मे कार्यकताओं के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर परवाल ने कहा कि यह सब भाजपा के कार्यकताओं की मेहनत का प्रतिफल है जो मुझेमे फिर से एक बार पाटीं ने भरोसा जताया है।

उन्होंने कहा हर कार्यकता का आधी रात को भी कोई काम होगा तो मोबाईल चालु रहेगा व बात कर समाधान का प्रयास किया जाएगा।


   परवाल ने अमर शहीद चन्द्रशेखर स्मृतिमंदिर पहुंचकर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ में पूर्व विधायक माधवसिंह डावर भी थे। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष नारायण अरोड़ा , भूपेंद्र डावर , लल्ला पारीख , निर्मला डावर , इन्दरसिंह डावर , अजय जयसवाल , मनीष शुक्ला , राकेश नलवाया , अभिजीत मोंटी डावर, नरेन्द्र परमार , जमरा पटवारी , शयामु भाई , लालसिंह चौहान, विक्रम ढाक , महेश भूरिया , शांतिलाल प्रजापत , मनोज देवडा , कपील सोनी, गोविंदा गुप्ता आदि विशेष रूप से मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ