शेखर बुंदेला, महू
महू विधानसभा क्षेत्र का धरना का महू गांव से लेकर बंजारी तक का क्षेत्र पूरी तरह से कांग्रेस के रंग में रंगा हुआ था इस क्षेत्र में गिनती के कार्यकर्ता विपक्ष में काम करते थे उसमें भी जनसंघ का काम करने वाले व्यक्ति एवं कार्यकर्ताओं की बहुत कमी थी। सहकारी क्षेत्र की नौकरी में होने के पश्चात भी ठाकुर तेज प्रताप सिंह धरना का क्षेत्र में कांग्रेस के तूफान में जनसंघ का दिया जलाए रखने वाले योद्धा थे।
धार नाका एवं महगांव क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं का जबरदस्त वर्चस्व था उनके सामने किसी भी अन्य दल के कार्यकर्ता का खड़ा रहना बहुत ही हिम्मत का काम था।
ठाकुर तेज प्रताप सिंह धरना का क्षेत्र में अपनी सहकारी बैंक की नौकरी के सिलसिले में आए थे बाद में वह यही के वासी हो गए जन संघ का उनसे भावनात्मक लगाव था। इस करण वे अपने जीवन के युवान कल में जनसंघ के दिए के लिए काम करने लगे भारी दबाव में प्रभाव के बीच उन्होंने अपनी दबंगता कायम रखी।
उसे समय धरना का मऊ गांव क्षेत्र में स्वर्गीय लीला शंकर तिवारी एडवोकेट का परिवार साथी विजय शर्मा एडवोकेट का परिवार भागीरथ कालोनी के कैलाश राठौड़ का परिवार जैसे गिनती के परिवार थे जो जैन संघ का काम करते थे।
कुछ जनसंघ की परिवारों से मिलकर ठाकुर तेज प्रताप सिंह ने कांग्रेस के तूफान में जनसंघ का काम खड़ा किया जनसंग बाद में जनता पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी में बदल गई वह लगातार पार्टी विचारधारा के लिए काम करते रहे नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने अभिभाषक का कार्य भी किया तथा पूरी दबंगता से भारतीय जनता पार्टी के काम को आगे बढ़ाया ऐसे स्तंभ लोगों के कारण ही आज भारतीय जनता पार्टी महू गांव धरना का से लेकर गोपालपुर बंजारी तक सबसे बड़ी और सफल पार्टी बनी हुई है।
जनसंघ के जमाने के ऐसे साथी ठाकुर तेज प्रताप सिंह का स्वर्गवास हो गया है।
वैचारिक निष्ठा के लिए काम करने वाले तेज प्रताप सिंह को शत-शत नमन।
addComments
एक टिप्पणी भेजें