बरझर में फिर चोरी, नगदी और चांदी के आभूषण चुरा ले गए बदमाश--- पुलिस कुम्भकर्ण की नींद सोई ,अब तक कि चोरियो को नही पकड़ पाई रोज नई चोरियो की घटनाये हो चली हैं आम बात

 


यशवंत जैन,अलिराजपुर

पुलिस कुम्भकर्ण की नींद सोई ,अब तक कि चोरियो को नही पकड़ पाई रोज नई चोरियो की घटना आम बात

सूत्रों के अनुसार पुलिस चौकी शराब का अड्डा बनकर पुलिस कर्मी शराब के नशे में धुत रहते है

चंद्रशेखर आज़ाद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरझर पुलिस चौकी आये दिन चोरियो की घटनाओं को लेकर सुर्खियों में है नए पुलिस स्टाफ की कमियों ओर पुराने स्टाफ की लापरवाहियों ओर कुम्भकर्ण की नींद में सोए पुलिस स्टाफ का आज तक कि चोरियो को नही पकड़ पाना बरझर ओर चन्द्रशेखर आज़ाद नगर टी आई गोपाल परमार पर सवालिया निशान लग चुके है इसके बाद भी आखिरकार बदमाशों ने बरझर कस्बे को टारगेट पर ले लिया है । बरसात के पहले ही बरझर में चौरी लूट की वारदात को अंजाम देने से नहीं चुक रहे हैं और वारदात को अंजाम देने में सफल भी हो रहे हैं । चार दिन में चौथीं वारदात होने के बाद अब ग्राम में दहशत का माहौल दिखाई दे रहा है ।

बरझर में आज रात में फिर बदमाशों ने आखिरकार चोरी को अंजाम दे ही दिया । बरझर के गोहरी फलियां सामलाकुणड सड़क मार्ग में वरजू पति मंगा मावी उम्र 62 वर्ष बुजुर्ग विधवा महिला अपने मकान में सोई हुई थी रात में बदमाश घर में घुसकर 30 हजार रुपए करीब व 600 ग्राम चांदी के ज़ेवर लेकर रफूचक्कर हो गये । जब सबेरे उठकर देखा तो पता चला घर में चौरी की वारदात हो गई । बेटा गुजरात राज्य काम करने गया हुआ था अपनी पोती साथ में सोई हुई थी

चौरों का आतंक पुलिस का खौफ नहीं , बदमाश पुलिस की गिरफ्त में नहीं आये तो होंगे हौसले बुलंद

बरझर कस्बे में चौरों ने अब आतंक ही मचा दिया है । पुलिस के लिए अब चुनोती साबित हो रहे हैं । पुलिस का अब भय डर भी नहीं है दिन हो या रात मौका देख कर वारदात करने में बदमाश सफल भी हो रहे हैं और हो भी क्यों ना — बरझर पुलिस बस मलाई में लगी हुई है । बरझर कस्बे से एक किलोमीटर दूर पुलिस चौकी है । सूत्रों के अनुसार आयासियो का अड्डा बनती दिखाई देती है आये दिन पुलिस स्टाफ शराब पीकर ड्यूटी नही कर वसूली में लगे रहते है। अब पुलिस बल को फुर्सत ही नही मिलती की गांव का दिन में भ्रमण भी कर ले जिससे डर भय बना रहे परन्तु सालों से जमे‌ हुए पुलिस को इसी तरह आशीर्वाद बना रहा तो बरसात के मौसम में मक्का की फसल बढ़ी होते ही ग्रामीणों का दिन का चेन ओर रातों की नींद हराम कर देंगे । जिले में बरझर चौरी लूट के मामलों में प्रख्यात है ओर अधिकांश वारदातों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है । यदी तीन दिन पहले चौरी की वारदात करने वाले बदमाश केमरे में केद हुए और साफ चेहरे भी दिखाई दे रहें । यदि पुलिस अब उन तक नहीं पहुंच पाई तो बदमाशों के हौसले ओर‌ बुलंद होंगे ।

फ़ोटो :-001 बरझर में ग्रामीण के घर चोरो ने दीवार खोद कर घटना को अंजाम दिया।

टिप्पणियाँ