गंधवानी क्षेत्र के ग्राम अवल्दा में मंगलवार को साप्ताहिक बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया। मनावर से आए सराफा व्यापारियों पर हमला कर 22 किलो चांदी के आभूषण लूटकर ले गए, जिसकी अनुमानित कीमत 17 लाख 60 हजार रुपए है। बदमाशों की संया 10 से अधिक बताई जा रही है, जो अलग-अलग बाइक से आए थे। बाजार में बड़ी संया में ग्रामीण खरीदी करने आए थे, लेकिन भीड़ दूर से खड़े-खड़े तमाशा देखती रही। किसी ने भी बदमाशों को रोकने का प्रयास नहीं किया। घटना के बाद समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
डर के कारण बदमाशों को रोक नहीं सके
मंगलवार को अवल्दा मान में साप्ताहिक हाट बाजार लगता है। जहां पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ थी और अन्य व्यापारी भी थे। लेकिन डर के करण बदमाशों का मुकाबला नहीं किया और ना ही घटना को अंजाम देने से रोका, जिससे बदमाशों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया और लाखों रुपए के गहने लूट कर फरार हो गए। वहीं लोग बीच बाजार हुई घटना से आश्चर्यचकित भी है कि बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद कैसे हो गए ।
थाने पहुंचे पीड़ित
घटनाक्रम के बाद पीड़ित व्यापारी गंधवानी थाने पर पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। क्षेत्र में बदमाशों का खौफ बढ़ते जा रहा है, जो अब लोगों पर सीधे हमला करने लगे हैं। इसी प्रकार की लूट की घटना कुछ दिन पूर्व जीराबाद क्षेत्र में हुई थी। जहां रात में हथियारबंद बदमाशों की गैंग द्वारा ग्रामीणों पर हमला कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना के आरोपी अभी तक नहीं पकड़े गए।
अचानक किया हमला,
पीड़ित ज्वेलरी व्यापारी किशन सोनी ने बताया कि बदमाशों ने अचानक आकर सीधे हमला कर दिया। मेरी दुकान पर रखे लगभग 8 किलो चांदी के गहने लेकर फरार हो गए। पास में ही विपिन सोनी दुकान लगाकर बैठे थे। उनकी दुकान से भी 8 किलो चांदी के जेवरात चुरा लिए। पत्थर लगने से हाथ में चोट आई। वहीं विकास सोनी ने भी बताया कि मेरे पास ग्राहकों को बेचने के लिए चांदी की ज्वेलरी थीं जो तकरीबन 6 किलो थी, जिसे बदमाश लूटकर ले गए। मुझे बाथरूम की जगह चोट आई। व्यापारियों ने बताया कि बाइक पर बदमाश हथियारों से लैस थे। उन्होंने अचानक से हमला कर दिया और कुछ भी समझने का मौका नहीं दिया। तीनों व्यापारियों को चोट आई। गंधवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया। पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है।
फालिया और पत्थर लेकर आए थे बदमाश
व्यापारियों ने बताया कि तकरीबन तीन बाइक पर 10 बदमाश थे। जिन्होंने हाथों में फालिया और पत्थर थे। फालिया से वार किया, जिससे व्यापारियों को चोट आई। साथ ही पत्थर भी बरसाए हैं। घटना के बाद कुछ देर के लिए बाजार में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था। वारदात के बाद आरोपी जीराबाद की ओर भाग निकले।
सर्चिंग की जा रही है
तीन व्यापारियों के साथ लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरतार किया जाएगा। --- अंकित सोनी, एसडीओपी मनावर
addComments
एक टिप्पणी भेजें