यशवंत जैन, चंद्रशेखर आज़ाद नगर
जन्मदिन तो परिवार में वर्षों से मनाते आ रहे है आज चन्द्रशेखर आज़ाद नगर दृष्टिहीन पुनर्वास केंद्र पर नेत्रहीन बच्चो के साथ अपनापन सादगी से जन्मदिन मनाने का अवसर प्राप्त हुआ उक्त बात नगरपरिषद अध्यक्षा श्रीमती निर्मला डावर ने अपने जीवन के 58 वर्ष पूर्ण होने पर कही। इस अवसर पर नेत्रहीन बच्चो के साथ भजन कीर्तन कर केक भी कांटा ओर सभी बच्चो को स्कूल बैग , शाल, बिस्किट, मिठाई का वितरण भी किया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें