पत्रकार अब्दुल रहीम खान का निधन

 


इंदौर। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ इंदौर जिला इकाई के वरिष्ठ सदस्य पत्रकार अब्दुल रहीम खान का मंलगवार को आकस्मिक निधन हो गया। वे कर्मचारी राज्य बीमा निगम सेवाएं (ईएसआईसी) से फार्मास्सिट के पद से सेवानिवृत होेने के बाद पत्रकारिता करे रहे थे। इसके अलवा ने अनेक समाजिक गतिविधियों में शामिल रहते थे। उनकी अंंतिम यात्रा मदीना नगर से आजाद नगर कब्रस्तिान पहुंची यहां उन्हें सुपर्दे खाक किया गया।

टिप्पणियाँ