स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर जिला स्तरीय संवाद कार्यशाला आयोजित हुई


यशवंत जैन, अलीराजपुर। म.प्र. जन अभियान परिषद भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 12 जनवरी 2023 को स्वामी विवेकानंद जी की 161 वी जयंती के अवसर पर आज जिला स्तर पर संवाद कार्यशाला का आयोजन डाइट हाॅल अलीराजपुर में किया गया। कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी अलीराजपुर राजस्व श्री तपीष पांडे, श्री हर्षल बहरानी तहसीलदार अलीराजपुर, मुख्य वक्ता स्वामी श्री घनश्याम दास जी महाराज पंचमुखी हनुमान मंदिर, श्री नारायण भाई धार्मिक विंग समन्वयक, माउण्ट आबू प्रजापिता ब्रह्माकुमारी एवं विशेष अतिथि सुश्री माधुरी दीदी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी सेवा केन्द्र संचालिका द्वारा भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत भाषण में जिला समन्वयक श्री जगताप ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की 161 वी जयंती के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें स्वामी विवेकानंद जी ने राष्ट्र के लिये जो अभूतपूर्व योगदान दिया है आज उन्हें जन जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। उन्होने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिये कहा। अपने उद्बोधन सत्र में विशेष अतिथि श्री तपीष पाण्डे ने कहा कि आज का दिन युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद महान विचारशीलता वाले युवा थे। वह ईश्वर की खोज में निकल पडे थे। उन्होने कहा कि ईश्वर एक अनुभूति है उसे अपने अंदर महसूस करें। एक विदेशी महिला ने स्वामी जी को विवाह का प्रस्ताव रखा था तो स्वामीजी ने कहा कि वह मुझे अपने अंदर पुत्र के रूप में देखे। बाद में उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर वह विदेशी महिला उनकी शिष्य बन गयी। 


विशिष्ट अतिथि श्री हर्षल बहरानी ने स्वामी जी की जयंती पर संबोधित करते हुए कहा कि उठो जागो ओर तब तक पीछे मत हटो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो। उन्होने कहा कि सत्य को हजार बार बताया जाता है पर सत्य इ्रश्वर ही होता है। उन्होंने पढ़ाई ्र्र के बारे में बताया। उन्होने विदेशी धर्म ओर हिन्दू धर्म के सहनशील होने पर विचार व्यक्त किये। तृतीय उद्बोधन सत्र में श्री घनश्याम दास महाराज ने कहा कि हम सब हिन्दू एक हैं हमारा सनातन धर्म एक है। हमारे ईश्वर एक है। चाहे हमारी जाति अलग अलग ही क्यों न हो किन्तु हमारे ईश्वर एक है। हम सब एक है। उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म का व्यापक प्रचार हो जिले के प्रत्येक क्षेत्र एवं फलिये में इसका प्रचार होना चाहिए। अपने धर्म को बचाने का दायित्व हमारा है। उन्होंने जय श्री राम का जयकारा लगाकर अपनी बात समाप्त की। इसके बाद श्री नारायण भाई तथा माधुरी दीदी ने भी स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेकर संबोधित किया। आभार प्रदर्शन जिला समन्वयक श्री दीपक जगताप द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विकासखण्ड समन्वयक श्री रामसिंह निगवाल, श्री नगरिया सस्तिया, कार्यालय स्टाफ में लेखापाल सह लिपिक श्री अर्जुन सिंह भिन्डे, आपरेटर श्री विमल वर्मा एवं भृत्य श्री प्रकाश मण्डलोई उपस्थित रहे। कार्यशाला में जिले के 06 विकासखण्डों के 30 सेक्टर प्रभारियों के माध्यम से 180 संख्या की उपस्थिति रही।    

फोटो:- 05. कार्यशाला को संबोधित करते हुए एसडीएम अलीराजपुर श्री तपीस पांडे।

06कार्यक्रम में बडी संख्या में गणमान्य जन, वालेंटियर्स उपस्थित हुए।

टिप्पणियाँ