अहिंसा पर्वत पर हुआ गुरु कमल कुटिया का उद्घाटन

 


इंदौर। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पातालपानी झरने के सामने *अहिंसा पर्वत* पर *राष्ट्र संत कमल मुनि कमलेश घनश्याम मुनि जी कौशल मुनि जी अक्षत मुनि जी* आदि संत मंडल पधारे एवं समाज के अनेक व्यक्ति उपस्थित थे इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर, डीजीपी प्रमोद सोनकर, सहायक वन संरक्षक धीरेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ समाजसेवी कांतिलाल बम, दिलीप राजपाल, प्रकाश भटेवरा, रमेश भंडारी, सुमती कुमार ललवानी, श्रीमती त्रिशला जैन, सौरभ जैन, डाॅ वनिता कोठारी, डॉ प्रज्ञा जैन एवं अनेक गणमान्य  उपस्थित थे। इस अवसर पर गुरु कमल कुटिया का उद्घाटन किया गया एवं अशोक मेहता ने मंदिर के मॉडल पर मंदिर के स्वरूप और मंदिर की विशेषता बतलाई।



 *आप सभी अहिंसा पर्वत जहां पर पर्वत, नदी, खाई, टॉय ट्रेन, टनल और झील एवं हजारों हजार सागवान और टेशु फूल के वृक्ष(खाखरा) आदी लोकेशन देखकर गदगद हुए और बहुत तारीफ की।*

टिप्पणियाँ