महू की निचली और गरीब बस्तियों के लोगों की सहायता के लिए पहुचे भैयाजी

विगत तीन-चार दिनों में हुई अत्यधिक वर्षा के कारण इंदौर जिले के लगभग हर इलाके में जीवन अस्त व्यस्त हो गया महू की निकली और गरीब बस्तियों में तो अति वर्षा के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई क्योंकि बहुत से घरों में पानी भर गया और उनके खाने-पीने का सामान खराब हो गया साथ ही उनका जरूरी घरेलू सामान भी या तो पानी में बह गया या फिर खराब हो गया। इन इलाकों में से प्रमुख हैं अम्बेडकर नगर,  सरवान मोहल्ला आदि ग़रीब इलाके जिनमें बरसात से प्रभावित लोगों को सहायता पंडित राम किशोर शुक्ला भैयाजी द्वारा पहुंचाई गई है।

लोगों का कहना है कि भैया जी की यही खासियत है कि वे जो बोलते है, वो करके दिखाते है। रात में  उन्होने मदद की घोषणा की और सुबह सारी जरूरत की वस्तुएं जरूरतमंदों तक पहुंच भी गई।

भैया जी द्वारा पहुंचाईं गई शहर के सबसे कमजोर इलाके के लिए मदद की सब ओर प्रशंसा हो रही है। साधना वर्मा, सतीश वर्मा और फिरोज़ ख़ान के छतीग्रहसत मकान की चद्दरें दे कर अपना कर्तव्य पूरा किया। इस कारण से सरवान मोहल्ले के रहवासियों में खुशी की लहर देखी गई और उनके द्वारा भैयाजी का धन्यवाद किया गया। 

टिप्पणियाँ