"मेरा देश,मेरी माटी" के तहत् देश के क्रांतिकारियों के जीवन पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन


यशवंत जैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

"मेरा देश,मेरी माटी" के तहत् भारत सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की और देश के क्रांतिकारियों को दर्शाती दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ 17 अगस्त 2023 को नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर व जनपद अध्यक्ष इंदर सिंह डावर द्वारा किया गया। 

उद्घाटन अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर ने स्कूली बच्चों से कहा कि यह बडे़ ही गौरव की बात हैं कि भारत सरकार के सूचना,जनसंपर्क विभाग की और से "मेरा देश, मेरी माटी" के माध्यम से देश की आजादी में जिन वीरों ने अपनी आहूति दी उन वीरो को आने वाली पीढी़ जान सके इसलिये यह चित्र प्रदर्शनी लगाई हैं |जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर ने चित्र प्रदर्शनी को युवा पीढ़ी की प्रेरणा की प्रदर्शनी बताया| डावर ने कहा कि भारत देश को वीरों की भूमि कहा जाता हैं| चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से युवाओं को प्रेरणा लेने की बात कही| 



इस अवसर अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) आरएस यादव, तहसीलदार नरेंद्रसिंह तोमर, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रविंद्र गुप्ता, खंड विकास शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी मुकेश भूरिया आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण थाली का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट विद्यालय तथा महाविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर प्रश्न मंच और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विजेताओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थी विद्यालय से रैली के रूप में निकले और प्रदर्शनी स्थल पर रैली सभा के रूप में संपन्न हुई। अतिथियो को विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

कार्यक्रम का संचालन उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य निलेश शाह ने किया | आभार जनसंपर्क विभाग प्रदर्शनी प्रभारी दिलीप परमार सीबीसी द्वारा किया गया|

फोटो|

1-मेरी माटी,मेरा देश| प्रदर्शनी का अवसर अवलोकन करते नपा अध्यक्ष व जनपद अध्यक्ष डावर|

2-स्कूली बच्चों को पुरस्कृत करते अतिथि|

टिप्पणियाँ