पंजाबी महिला विकास समिति में एक नया अध्याय और जुड़ गया है ।उसका 29वी कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह होटल वाव में संपन्न हुआ। शपथ विधि अधिकारी के रूप में डिस्ट्रिक्ट अध्यक्ष वीणा साहनी ने नवनिर्वाचित अध्यक्षा सोनाली अरोड़ा सचिव सुनीता तनेज़ा और कोषाध्यक्ष स्वीटी टूटेजा एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई और सभी सदस्यों को बधाई दी। नई टीम ने 20 स्कूली छात्र छात्राओं को टिफ़िन बॉक्स और कॉपी किताबें वितरित की ज़ो की इन्दु नागपाल और रवि नारंग के सौजन्य से दिये गये थे। इसी के साथ एमपीवीएस प्रोजेक्ट के सफल आयोजन के लिये निशी गंभीर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन इन्दु नागपाल द्वारा किया गया और आभार सचिव सुनीता तनेज़ा ने माना । यह जानकारी मीडिया प्रभारी स्वीटी टूटेजा ने दी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें