लाखों खर्च फिर भी परेशान, उमरबन मेन रोड से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खरंजा निर्माण की मांग, बारिश के दिनों में मरीजों को हो रही परेशानी

 


अशोक जैन उमरबन = जनपद पंचायत उमरबन मुख्यालय के समीप करोड़ों रुपए से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को बारिश होने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसका मुख्य कारण उमरबन के मेन रोड से अस्पताल भवन तक पक्का रोड नहीं होने से दोपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाने में कई बार दुर्घटना ग्रस्त हो जाती है। जिससे काफी परेशानी हो रही है। अस्पताल भवन पर करोड़ों रुपए खर्च कर प्रारंभ किया गया लेकिन मात्र आधा किमी दूर स्थित यह अस्पताल में आवागमन के लिए ध्यान नहीं देने से बारिश होने के बाद इस मार्ग पर दो पहिया वाहन जाते हैं जिससे मरी दुर्घटनाग्रस्त हो जाते। 

      भाजपा के वरिष्ठ नेता क्षेत्र के आदिवासी नेता एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं वर्तमान भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि रूखडूसिंह मुवेल ने जिला कलेक्टर धार प्रियंक मिश्रा से उमरबन मेन रोड से अस्पताल भवन तक आधा किमी मार्ग पर खरंजा निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई जिससे क्षेत्र के मरीजों को किसी तरह की असुविधा नहीं है। 



--> 15 लाख पूर्व में खर्च :- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के समय वर्ष 2021-22 में उमरबन मेन रोड से अस्पताल भवन तक पंचायत द्वारा 15 लाख रुपए खर्च कर मुरम से सड़क का निर्माण किया गया था। यदि शासन एवं प्रशासन इस करोड़ों के अस्पताल निर्माण के समय यदि खरंजा का निर्माण कर देती तो निश्चित ही 15 लाख रुपए आज वह अनुपयोगी साबित नहीं होते। फिर भी शासन एवं प्रशासन को जनहित में निर्णय लेकर खरंजा निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर शीघ्र निर्माण कराना चाहिए जिससे अब मरीजों को नए अस्पताल भवन पर आधा किमी की दूरी अधिक तय कर जाना पड़ रहा है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र