वामा क्लब, महू के चुनाव हुए संपन्न~ राजकुमारी अग्रवाल अध्यक्ष एवं मीना ठाकुर सचिव चुनी गई



       स्थानीय वामा क्लब के चुनाव, चुनाव अधिकारी ज्योत्सना तिवारी के सानिध्य में संपन्न हुए। सर्वसम्मति से 2 वर्ष हेतु राजकुमारी अग्रवाल अध्यक्ष एवं मीना ठाकुर सचिव चुनी गई। संरक्षक शकुंतला ढोली एवं शकुंतला विजयवर्गीय सलाहकार निर्मला यादव एडवोकेट गीता लखानी , प्रतिमा नारद उपाध्यक्ष करुणा लोहारिया ब्रज लता विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष रेनू अग्रवाल सह सचिव माया सिव्हल, मीडिया प्रभारी अलका जैन, समिति में सदस्य पुष्पेश दवे सर शकुंतला सिंह, अनु बाहेती, भावना रुनवाल, सरोज मित्तल इस प्रकार समिति का गठन किया गया भोजन एवं रंगारंग कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ। निवर्तमान अध्यक्ष निर्मला यादव सचिव श्रीमती करुणा लोहारिया ने सभी का आभार व्यक्त किया

टिप्पणियाँ