यशवंत जैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
भारत सरकार के आयुष्मान योजना के वृहद कार्यक्रम के तहत् शहडोल में आयोजित आयुष्मान कार्ड वितरण के लाईव प्रसारण के तहत् देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल उद्बोधन को म.प्र. के वन विकास मंडल अध्यक्ष व दर्जा केबिनेट मंत्री माधवसिंह डावर,अल्पकालीन विस्तारक,दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि एडवोकेट रंजना वानखेडे,प्रो. संजय वानखेडे,नपा अध्यक्ष निर्मला डावर,उपाध्यक्ष नारायणलाल अरोड़ा,मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला,उपाध्यक्ष सुरेश माहेश्वरी,धर्मेन्द्र जायसवाल,सीएमओ सुशील ठाकुर,सीबीएमओ एम एल चोपड़ा,नगर पंचायत पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में उपस्थित महिला,पुरूषों ने सुना|
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्बोधन में कहा कि मध्यप्रदेश की डबल इंजन सरकार के लिये ऐतिहासिक व गौरव का दिन जब पूरे प्रदेश के एक करोड़ लोगों को आज एक साथ आयुष्मान कार्ड का वितरण इस आयोजन के माध्यम से किया जा रहा| प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर कोशिश करेगें कि आजादी के सौ वर्ष पूर्ण होगे तब देश सिकल सेल एनीमिया से मुक्त हो जायेगा| सभी को चाहिए सिकल सेल से ग्रस्त लोगों के लिये अधिक से अधिक ब्लड डोनेट करे| एनीमिया सहित कैसी भी गंभीर बीमारी हो उसके ईलाज के लिये आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ लेकर देश के किसी भी कोने में जाकर पांच लाख तक का ईलाज मुफ्त करवा सकते हैं|आयुष्मान कार्ड आपके लिये एटीएम कार्ड से कम नहीं हैं|आपके इस कार्ड पर ईलाज के लिये मोदी सरकार की पांच लाख की ग्यारंटी हैं|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की विभिन्न योजनाओं का बखान करते हुवे पूर्व सरकार को जनजाति विरोधी सरकार बताया|
वन विकास मंडल अध्यक्ष डावर ने मौके पर आयुष्मान कार्ड बांटे|
स्थानीय कार्यक्रम में औपचारिक उद्घाटन करते हुवे मध्यप्रदेश वन विकास निगम के अध्यक्ष व दर्जा केबिनेट मंत्री डावर, एडव्होकेट रंजना वानखेडे़ तथा संजय वानखेडे़,नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर,नगर पंचायत उपाध्यक्ष नारायण लाल अरोड़ा द्वारा आयुष्मान कार्ड व सिकल सेल कार्ड का मौके पर वितरण किया गया|बीएमओ एम एल चोपडा़ ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के 1806 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड का बनकर तैयार हैं जो यहां आएं हैं उनको मौके पर वितरण कर दिया हैं शेष कार्ड को वार्ड पार्षद के माध्यम से शीघ्र वितरित कर दिये जायेंगे|
कार्यक्रम का संचालक हेमेन्द्र गुप्ता ने किया | आभार सीएमओ सुशील ठाकुर ने माना|
फोटो|
01- 02 चंद्रशेखर आजाद नगर टाउन हॉल में प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना का लाईव प्रसारण देखते हुए|
03- आयुष्मान कार्ड वितरण के अवसर पर उपस्थित अतिथिगण|
04 आयुष्मान कार्ड का वितरण करते हुए अतिथि।
addComments
एक टिप्पणी भेजें