ब्रिज निर्माण के ठेकेदार की मनमर्जी से ग्रामीण परेशान, आवागमन में हो रही परेशानी, 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं, परिवर्तन मार्ग में मोटरसाइकिल हो रही दुर्घटनाग्रस्त

 


अशोक जैन, उमरबन

उमरबन = उमरबन से मनावर एवं उमरबन से धामनोद टुलेन सीसी सड़क 56 किमी का कार्य लगभग पूर्ण होने जा रहा है। इस टूलेन सीसी सड़क निर्माण में सेतु विभाग द्वारा सात बड़े ब्रिज का निर्माण कार्य कार्यकारी एजेंसी द्वारा निर्माण किया जा रहा है लेकिन पिछले 2 वर्षों से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी ब्रिज निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर बारिश के दिनों में उमरबन धामनोद मार्ग पर निर्माणाधीन ब्रिज का कार्य 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी ठेकेदार ने कार्य पूर्ण नहीं किया जिससे दो पहिया वाहन चालकों के वाहन बारिश होने के कारण वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

       जानकारी के अनुसार ब्रिज निर्माण का कार्य फरवरी 2021 में प्रारंभ किया गया था एवं 6 माह में ब्रिज का कार्य पूर्ण करना था लेकिन ठेकेदार द्वारा मनमर्जी से कार्य प्रारंभ करने के कारण जो ब्रिज 6 माह में तैयार होना था वह 26 माह बाद भी अपूर्ण है। पिछली दो बारिश के कारण कस्बे के ग्रामीण ब्रिज के समीप परिवर्तन मार्ग से आवागमन हो रहा है लेकिन परिवर्तन मार्ग पर ठेकेदार द्वारा मिट्टी डाली गई जिसमें दो पहिया वाहन चालकों के वाहन स्लिप होकर दुर्घटना हो रही है लेकिन लोक निर्माण विभाग का सेतु विभाग ऑफिस में बैठकर मॉनिटरिंग कर रहा है। एवं ठेकेदार मनमर्जी से कार्य करने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर बारिश प्रारंभ हो गई है ऐसी स्थिति में परिवर्तन मार्ग काफी जर्जर है जिससे भारी वाहनों को आने जाने में काफी परेशानी उठाना पड़ रही है। ग्रामीणों ने विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से ब्रिज निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर आवागमन सुचारू करने की मांग की गई।

टिप्पणियाँ
Popular posts
नए व्यापार व्यवसाय में मिल सकती है गवर्नमेंट सब्सिडी, सरकारी योजनाओं का फायदा अवश्य उठायें, क्रेडिट ग्यारंटी स्कीम के तहत बैंक बिना सिक्युरिटी के कर सकती है* *5 करोड रुपए तक के लोन स्वीकृत
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने संतोष (मकु ) परवाल पर जताया विश्वास, दी जिले में भाजपा की कमान
चित्र
पत्रकारों ने श्रमदान कर भरे आरओबी के तमाम गड्ढे, जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला ...तो महू प्रेस क्लब ने उठाया बीड़ा
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र