श्री सुविधि नाथ दादा की प्रथम ध्वजारोहण वर्षगांठ पर नगर में होंगे त्रिदिवसीय आयोजन



पूज्य साध्वी डॉ अमृत रसा श्री जी म. सा का नगर में हुआ मंगल प्रवेश

यशवंत जैन 

महिदपुर रोड श्री सुविधि नाथ जैन मंदिर मे प्रथम वार्षिक ध्वजारोहण कार्यक्रम के अंतर्गत परम पूज्य साध्वी डॉ अमृत रसा श्रीजी महाराज साहब की पावन कारी मिश्रा में त्रि दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रथम दिवस श्री जयंत सेनसुरी अष्ट प्रकारी पूजा प्रातः 9:30 बजे अ.भा राजेंद्र जैन बहु परिषद द्वारा पढ़ाई जाएगी । पूजा एवं ध्वजा का लाभ अजय कुमार आशीष कुमार हितांश, अविश चौरड़िया परिवार ने लिया।दोपहर 1:30 श्री राजेंद्र सुरी अष्ट प्रकारी पूजाअ.भा श्री राजेंद्र जैन महिला परिषद महिदपुर रोड द्वारा पढ़ाई जाएगी। ध्वजा एवं पूजा का लाभ रमेश चंद दिनेश कुमार राजेश कुमार मनोज कुमार अजीत कुमार राहुल कुमार हर्ष,बोथरा परिवार ने लिया । द्वितीय दिवस मंगलमय ध्वजा वधामणा म्यूजिकल प्रातः 9:30 बजे , परमात्मा के अट्ठारह अभिषेक का महा विधान दोपहर 12 .39 बजे लाभार्थी सकल जैन श्री संघ महिदपुर रोड गुरु भक्तों द्वारा लिया गया। सोमवार तृतीय मुख्य दिवस पर चल समारोह प्रातः 7:00 बजे स्नात्र पूजा 7:30 बजे ,सत्तर भेदी पूजा 8:30 बजे, ध्वजारोहण 10 बजे साधार्मिक वात्सल्य 11:30 बजे सुविधिनाथ भगवान की मुख्य ध्वजा ,साधार्मिक वात्सल्य संपूर्ण आयोजन का लाभ लाभार्थी रमेश चंद्र ,वर्धमान रिचिन,राज, अव्यान आरव गादिया परिवार महिदपुर वाले ने लिया है ,मंगलमय कार्यक्रम में प्रसिद्ध संगीतकार एवं विधि कारक सुनील जैन रामसना पार्टी झारडा अपनी प्रस्तुति देंगे।त्रि दिवसीय ध्वजारोहण महोत्सव कार्यक्रम में उग्र विहार कर विभिन्न तीर्थों एवं नगरों की स्पर्श ना करते हुए पूज्य साध्वी भगवंत अमृतरसा श्री जी म सा अपनी मंगलकारी निश्रा प्रदान करेंगी। जैन श्री संघ अध्यक्ष अजय चोरड़िया ने सभी समाज जनों से अनुरोध किया है कि संपूर्ण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर जिन शासन की शोभा में अभिवृद्धि करें।उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी।


टिप्पणियाँ