शिक्षाविद एवं लाइफ स्किल्स कोच जसवंत सिंह बिष्ट बने रोटरी के जोन 14 के असिस्टेंट गवर्नर


 शहर के प्रख्यात शिक्षाविद एवं लाइफ स्किल्स कोच, रोटेरियन जसवंत सिंह बिष्ट, रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल, 30-40 मैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से सामाजिक एवं सामुदायिक सेवाओं के माध्यम से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

रोटरी 14 लाख लीडर्स और समस्या-समाधानकर्ताओं का एक वैश्विक नेटवर्क है जो दुनिया भर के लोगों के जीवन में स्थायी परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर प्रतिबद्धता से कार्य करते हैं।

रोटरी इंटरनेशनल प्रमुख रूप से इन 7 क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान करती हैं। शांति और संघर्ष निवारण/संकल्प, रोग निवारण और उपचार, पानी और सफ़ाई व्यवस्था, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, बुनियादी शिक्षा और साक्षरता और आर्थिक और सामुदायिक विकास।

श्री बिष्ट वर्ष 15-16 में रोटरी क्लब महू के सचिव एवं वर्ष 18-19 में अध्यक्ष रह चुके हैं।

वर्ष 23-24 के लिए आपको रोटरी मंडल 30-40 ( जिसके अंतर्गत 100 से भी अधिक रोटरी क्लब आते हैं ) में जोन 14 के असिस्टेंट गवर्नर नियुक्त किया गया है, ।

टिप्पणियाँ