मजदूर दिवस पर मुख्यमंत्री को मप्रश्रपसं ने सौंपा 21सूत्रीय ज्ञापन

मध्यप्रदेश सरकार पत्रकार अधिकार हितों के लिए सदैव दृढ़ संकल्पित-मुख्यमंत्री



भोपाल/ मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर संगठन का 21 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को भोपाल सचिवालय में 1 मई को ज्ञापन दिया गया ।

मुख्यमंत्री श्रीचौहान ने प्रतिनिधि मंडल की बात गंभीरता से सुनते हुए तथा ज्ञापन पर गंभीरता से ध्यान देते हुए विश्वास दिलाया कि वे इस संबंध में शीघ्र विचार करेंगे। मध्यप्रदेश सरकार पत्रकार अधिकार हितों में सदैव दृढ़ संकल्पित रही है।

प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया के निर्देश पर साथी शरद जोशी ने किया। प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ साथी रिजवान अहमद सिद्दीकी, साथी राजकुमार दुबे,साथी मो.अली, साथी सत्यनारायण वैष्णव, महामंत्री साथी सुनील त्रिपाठी, रैली के प्रभारी साथी दिलीपसिंह भदौरिया, साथी अनिल त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष साथी शिशुपालसिंह तोमर,सदस्यता छानबीन और अभियान समिति के संयोजक साथी सरलप्रताप सिंह भदौरिया,भोपाल जिला अध्यक्ष साथी अर्पित सिंह सिकरवार सहित महिला प्रतिनिधि भी शामिल थे ।

प्रतिनिधि मंडल ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों की श्रद्धानिधि योजना स्वीकृत करने,अधिमान्यता का कार्यकाल दो वर्ष का करने,अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकारों के लिए दुर्घटना बीमा योजना लागू करने, संभागीय स्तर पर अधिमान्यता गठित करने,राज्य मार्गों के टोल नाकों पर अधिमान्य पत्रकारों को छूट देने की संगठन की मांग पर आभार माना। साथ ही उन्हें 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।


एतिहासिक रैली निकाली गई

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर भोपाल में विशाल रैली प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया के नेतृत्व में निकाली गई। रैली राजधानी के न्यू मार्केट स्थित समन्वय भवन से निकली जो विभिन्न मार्गों से होती हुई पुन: समन्वय भवन पहुंच कर समाप्त हुई। रैली में प्रदेशभर से करीब 2 हजार से अधिक पत्रकार साथी शामिल हुए।

टिप्पणियाँ